वाराणसी। भारत रत्न पण्डित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस की पूर्व सन्ध्या पर शनिवार को कला संकाय के बिड़ला ब छात्रावास अन्तःवासियों के आपसी सहयोग से महामना को समर्पित भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन दर्शन विभाग के शोधार्थी करुणानिधान द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासनिक संरक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने शोधार्थीयों को महामना के पथ पर अग्रसर होते हुये एक स्वस्थ्य समाज के निर्माण करने का सुझाव दिया। महामना के जन्मदिन की पूर्वसंध्या में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन महामना के पथ पर अग्रसर भावी शिक्षाविदों के गम्भीर योगदानों पर छात्रावास संरक्षक ने अपने विचार रखे। छात्रावास के सभी छात्रों ने इसमें भाग लिया l भजन-कीर्तन का कार्यक्रम दिन में तीन से शाम सात बजे तक चला।