मालवीय जयंती पर पुष्प प्रदर्शनी
वाराणसी। बीएचयू के संस्थापक भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती पर रविवार को कुलगुरु प्रो. वीके शुक्ला ने मालवीय भवन में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन उद्यान आचार्य प्रभारी प्रो. आनंद कुमार सिंह की उपस्थिति में किया। उद्घाटन कार्यक्रम में छात्र अधिष्ठाता प्रो. एके नेमा, वित्ताधिकारी डॉ. अभय कुमार ठाकुर, कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. यशवंत सिंह, पर्यावरण एवं संपोष्य विकास संस्थान के निदेशक प्रो. एएस रघुवंशी, विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिकारी (उद्यान) अश्निनी कुमार देशवाल, उद्यान विज्ञान विभाग से डॉ. एके पाल समेत अनेक शिक्षक, अधिकारीगण, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रो. आनंद कुमार सिंह ने प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से बताया कि प्रदर्शनी में मुख्य रूप से गुलदावदी के गमले एवं फूलों के संग्रह, कोलियस, विभिन्न प्रकार के शोभाकारी पौधे एवं रंगीन पत्तियों के समूह लगाए गए थे। गुलदावदी के कटे फूल, गुलाब के कटे फूल, लीलियम, जरबेरा, कार्नेशन, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, बर्ड ऑफ पैराडाईज़, गेंदा, गुलाब आदि पुष्पों के गमले, रिफ्लैक्स्ड, इनकर्वड, इनकर्विंग, स्पाइडर, पोममैन, स्पून, एनिमोन आदि प्रारूपों में प्रदर्शित किये गए थे। साथ ही विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्ज़ियां, कलात्मक पुष्प सज्जा, मण्डप, विश्वविद्यालय मुख्य द्वार का प्रारूप, पुष्पों से सुसज्जित रंगोली, सुकर्तन कला (टॉपियरी), बोनसाई और हरी पत्तियों के संग्रह, मालवीय जी पर आधारित वास्तुकला के नमूने, मानव, पक्षी एवं जलप्रपात आदि मुख्य रूप से आकर्षण के केन्द्र रहे।

प्रदर्शनी में गुलाब के निम्नलिखित चर्चित फूल रहेः
किंग ऑफ द शो जुमेलिया, क्वीन ऑफ द शो रिवाइल के अलावा प्रिंस ऑफ द शो ट्रॉपिकल अमेजन और प्रिंसेस ऑफ द शो पी चावलेन्थु को घोषित किया गया। प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के अन्य विभाग/छात्रावास/उद्यानों के साथ-साथ वाराणसी जनपद की विभिन्न संस्थाएं, 39 जी.टी.सी. छावनी परिषद्, उप-निदेशक उद्यान वाराणसी, ज़िला उद्यान अधिकारी वाराणसी, आज़मगढ़, गाज़ीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही), चन्दौली एवं मऊ, बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी, केन्द्रीय कारागार वाराणसी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी, ज़िला कारागार वाराणसी, धीरेन्द्र कन्या महाविद्यालय, विन्ध्य गुरूकुल कॉलेज, मीरज़ापुर, स्थानीय नर्सरी, होटल तथा नागरिकों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाग लिया गया।
पुष्प प्रदर्शनी में कुल 638 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो कि विभिन्न समूहों में लगभग 7936 प्रदर्शों में प्रदर्शित किये गए, जो पिछले वर्ष से अधिक हैं। प्रदर्शनी 27 दिसम्बर को शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।