वाराणसी। बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसम्प्रेषण विभाग में विद्यार्थियों के लिए समाचार संकलन एवं लेखनशैली पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को पत्रकारिता, समाचार लेखन, सम्पादन आदि अनेक विषयों पर विशेषज्ञों से गुर सीखने को मिले।
कार्यशाला का आयोजन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शोभना नेरलीकर के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यशाला के दौरान में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भरत सिंह, मीरा वोहरा, देवेंद्र सिंह ने छात्रों से अपने अनुभव तथा पत्रकारिता के गुर पर चर्चा की।
डॉ भरत कुमार ने बताया कि पत्रकारिता में कैरियर कैसे बनाया जा सकता है। उन्होंने रिपोर्ट की लेखनशैली की बारीकियों और सावधानियों पर चर्चा की।
शिवदास ने समाचार संकलन और लेखनशैली पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रारूप पर जानकारियां साझा कीं। उन्होंने दोनों माध्यमों की स्क्रिप्ट के अंतर को समझाया। उन्होंने छात्रों को यह बताया कि समाचार लेखनशैली में किस प्रकार की भाषा का प्रयोग होना चाहिए।
मीरा वोहरा ने अंग्रेजी समाचार पत्रों की लेखनशैली पर वात की। उन्होंने शीर्षक की महत्ता को बताते हुए उसे लिखने के तरीकों और इंट्रो को विस्तार से समझाया।
कार्यशाला के अंतिम दिन देवेंद्र सिंह ने छात्रों से तहकीकात के अनुभव साझा किये तथा क्राइम समाचार के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने यह बताया कि क्राइम समाचार का लेखन ऐसा हो कि पाठक उससे भयभीत होने की बजाए सजग हों।
कार्यशाला की प्रस्तावना शोध छात्रा नेहा वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रथम वर्ष के छात्र श्रावणी सरकार, अंकित कुमार ने किया। कार्यशाला में विभाग के अन्य सहयोगियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।