वाराणसी। अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस का मंच सोमवार को अलग रंग में रंगा दिखा। बीएचयू के पत्रकारिता और जनसंप्रेषण विभाग में पढ़ने वाले स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन और शायरी से यहां मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सुबह-ए-बनारस की ओर से ओपन माइक का आयोजन किया गया था। छात्र-छात्राओं ने इसमें गायन, कविता, शायरी, वादन से श्रोताओं को मोह लिया। छात्र विवेक कुमार ने ग़ज़ल और शायरी, सूरज शुक्ला और सिद्धार्थ दुबे ने तबला वादन तथा बांसुरी वादन, विशाल ने पियानो पर सुरीली धुन छेड़ी। खुशबू चौबे ने गायन, अभिषेक रंजन, मनीष कुमार तथा हिमांशु ने कविता तथा शायरी की प्रस्तुति की।
छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने तथा उन्हे व्यवहारिक अनुभव दिलाने के उद्देश्य से पत्रकारिता एवं जनसम्प्रेषण विभाग ने इस कार्यक्रम की योजना बनाई। जिसे पूरी तरह से छात्रों ने अंजाम दिया। विभागाध्यक्ष प्रो. शिशिर बसु ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि वे विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान शैक्षणिक ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक जानकारी भी हासिल करें। इस कार्यक्रम का यही उद्देश्य था। कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में लक्ष्मी पाठक, अंकित पांडे, कुमारी श्रेया, कुमारी आयुषी, नीरज कुमार का सक्रिय योगदान रहा।