वाराणसी। जापान के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बीएचयू के अंतरराष्ट्रीय केन्द्र का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल में जापानी अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी, भारत के कार्यक्रम समन्वयक याज़वा कुनियाकी तथा एजेंसी के प्रशासन व परियोजना प्रबंधक, जयंत राभा शामिल थे।
यह दौरा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में जापान से एक जापानी भाषा प्रशिक्षक की दो वर्ष के लिए नियुक्ति के संबंध में था। यह नियुक्ति जापानी अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के सौजन्य से होनी है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र के समन्वयक प्रो. एन. वी. चलपति राव, विदेशी भाषा विभाग की विभागाध्यक्ष, प्रो. अदिति झा तथा जापानी भाषा में असिस्टेंट प्रोफेसर ड़ॉ. चांदनी कुमारी भी उपस्थित रहे।