वाराणसी। बीएचयू के यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोऑरडिनेशन सेल की ओर से शुक्रवार को कृषि विज्ञान संस्थान के विद्यार्थियों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें साक्षात्कार का प्रभावी तरीके से सामना करने के टिप्स दिये गए।
प्लेसमेंट कोऑरडिनेशन सेल के समन्वयक प्रो. वीके चन्दोला ने कहा कि कई बार देखने में आता है कि शैक्षणिक रूप से बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी भी साक्षात्कार में चूक जाते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोऑरडिनेशन सेल इन्ही पहलुओं को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को व्यवहारिक और पेशेवर स्थितियों के लिए तैयार करने के प्रयास कर रहा है।
प्रो. चन्दोला ने कहा कि विद्यार्थियों को उन सभी बिन्दुओं से अवगत कराया गया, जो साक्षात्कार के लिहाज़ से अहमियत रखते हैं, फिर चाहे वह खुद को मानसिक व बौद्धिक रूप से तैयार करना हो अथवा स्पष्टता व आत्मविश्वास के साथ अपनी बात को व्यक्त करना हो। विद्यार्थियों को बताया गया कि भाषा पर पकड़ व सम्प्रेषण कौशल साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के लिए तो महत्वपूर्ण है ही, जीवन में व करियर में आगे बढ़ने के लिए भी ज़रूरी हैं। प्रो. चंदोला ने बताया कि धीरे धीरे विश्वविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थियों के लिए इस तरह के कार्यक्रम आय़ोजित किये जाएंगे।
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन का इस बात पर विशेष ज़ोर है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भविष्य व जीवन के लिए बेहतर ढंग से तैयार हों और केवल कक्षाओं तक ही सिमटे न रहें। इसी के मद्देनज़र विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के जीवन कौशल, नेतृत्व कौशल तथा व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए कई नए प्रयास किये गए हैं। विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने का कार्यक्रम इन्ही प्रयासों की कड़ी में एक क़दम है। आज के कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान संस्थान के प्लेसमेंट सेल के सह-समन्वयक डॉ. श्रीनिवास डी. जे., ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. उमेश सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र प्लेसमेंट सचिवों आरती महाला, अरुण कुमार तथा प्रज्ञा शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई तथा कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया।