वाराणसी। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रो. मनोज कुमार पांडेय को लाइफ साइंसेज पर गठित विषय विशेषज्ञ समिति में नामित किया गया है।
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में फंड फॉर इंप्रूवमेंट ऑफ एस ऐंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर (एपआईएसटी) के तहत इस विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। इस योजना के तहत देश भर में कई विभागों तथा स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में आधुनिक अनुसंधान एवं विकास सुविधाएं स्थापित की गई है, जिनका इस्तेमाल कर अत्यन्त नई प्रतियोगी शोध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं ।
ये विषय विशेषज्ञ समिति एफआईएसटी के तहत कोई सिफारिश, समीक्षा अथवा चयन करने के लिए, जहां आवश्यक हो, पारदर्शी दिशानिर्देशों अथवा व्यवस्था का निर्माण करेगी।एफआईएसटी योजना विश्वविद्यालयों तथा शैक्षणिक क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए शोध के लिए आधारभूत ढांचागत सुविधाओं के विकास में सहयोग करती है।