वाराणसी। बीएचयू कीड़ा परिषद के सहायक निदेशक, डॉ. हरिराम यादव को अंडर-17 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कोच नियुक्त किया गया था। उनके नेतृत्व में अंडर-17 कुश्ती टीम में कुल 14 मेडल जिसमें सात गोल्ड एक सिल्वर और छह ब्रोंज मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता इटली की राजधानी रोम में 23 से 31 जुलाई तक आयोजित की गई थी। डॉ. हरिराम के इस शानदार उपलब्धि पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष, प्रो. डीसी राय और महासचिव, प्रो. अभिमन्यु सिंह ने बधाई दी है। इसके साथ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषदके सभी सहायक निदेशकों और कर्मचारियों ने भी बधाई दिया है।