वाराणसी। भारत में प्रशासनिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के तहत परंपरागत व्यवस्था में वर्तमान समय के मुताबिक सकारात्मक परिवर्तन किए गए हैं। नया डिजिटल मंच निर्मित किया गया है, जिससे विभिन्न कार्यों से संबंधित फाइलों का निपटारा शीघ्रता से हो रहा है।
बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय के राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से शुक्रवार को आयोजित ऑनलाइन परिचर्चा मंच में यह बात केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव वी. श्रीनिवास ने कही।
‘विजन इंडिया @ 2047 ब्रिंगिंग सिटीजन्स एंड गवर्नमेंट क्लोजर’ विषय पर आयोजित इस वेबिनार में उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में दिव्यांग लोगों के लिए स्वच्छता और इससे जुड़े पहलुओं की चर्चा की है। उन्होंने कहा कि विभिन्न मंत्रालयों को इंटरनेट तकनीकी से जोड़ा गया है। साथ ही कोरोना काल में वीपीएन (वर्चुअल निजी संजाल) और लैपटॉप विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों को उपलब्ध कराये गए। नागरिकों की शिकायतों के निवारण के लिए ‘एक राष्ट्र एक पोर्टल’ बना है। नेशनल ई- सर्विस डेलिवरी असेसमेंट में सभी राज्यों में केरल शीर्ष पर है।
वेब वार्ता में मुख्य वक्ता से विभिन्न मुद्दों पर प्रश्न पूछे गए। प्रश्नोत्तर संवाद डॉ. दिव्या रानी ने किया जिसका मुख्य वक्ता ने यथोचित उत्तर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. शुभा राव ने तथा संचालन प्रो. अभिनव शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गोविंद कुमार ने दिया। वेब वार्ता की रिपोर्टिंग शोधार्थी कृष्ण प्रताप सिंह और रिप्पी दास ने की।