वाराणसी। देश की आज़ादी के 75 स्वर्णिम वर्षों के महोत्सव को देशवासी अत्यंत उत्साह व हर्ष के साथ मना रहे हैं। आज़ादी के इस अमृत महोत्सव में हर उम्र व हर तबके के लोग शामिल हो रहे हैं। युवा भी बड़े उल्लास के साथ स्वतंत्रता की स्वर्णिम यात्रा के जश्न में डूबे हैं।
इसी कड़ी में बीएचयू स्थित महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने भी आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इनमें देशभक्ति का रंग दिखाई दिया। शनिवार के कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कार्यक्र्म का आयोजन पूर्णतया छात्राओं ने किया।