वाराणसी। सिंगापुर में 30 मई से दो जून तक आयोजित हेपेटोलॉजी सम्मेलन में बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के क्रिया शरीर विभाग की डॉ. रश्मि शर्मा को सम्मानित किया गया।

एचबीवी क्योर पर आयोजित सम्मेलन में डॉ. राशि ने “इम्यूनोलॉजी के लिए विशिष्ट दृष्टिकोण पर सार” विषय पर पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया था। डॉ. राशि शर्मा के प्रस्तुतिकरण को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। डॉ. राशि ने इस सम्मान के लिए सिंगापुर हीपेटोलॉजी सम्मेलन के आयोजको के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।