वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आईकॉनिक स्थल पर राष्ट्रध्वज तिरंगा कार्यक्रम आयोजन के क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई के स्वयंसेवकों ने अस्सी घाट से गंगा महल घाट, रीवा कोठी घाट, तुलसी घाट होते हुए वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली तक राष्ट्रध्वज तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया।

राष्ट्रध्वज तिरंगा पदयात्रा का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद योग विश्वविद्यालय बेंगलुरु के कुलाधिपति प्रो. नागेंद्र एचआर ने राष्ट्रध्वज लहरा कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि स्वामी विवेकानंद योग विश्वविद्यालय बेंगलुरु के प्रति कुलपति प्रो. मंजूनाथ शर्मा थे। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने की।
राष्ट्रध्वज पदयात्रा अस्सी घाट से प्रारंभ होकर अस्सी घाट प्राचीन, गंगा महल घाट, रीवा कोठी घाट, तुलसी घाट होते हुए वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थली पहुंची जहां स्वयंसेवकों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके जन्म स्थली पर राष्ट्रगीत और राष्ट्र गान की प्रस्तुति की गई। पदयात्रा मार्ग में स्वयंसेवक राष्ट्रीय जागरण से जुड़े नारों का उद्घोष कर रहे थे। पदयात्री जगह-जगह रुककर जन जागरण हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरण के लिए जनसंपर्क करते हुए चल रहे थे ।