वाराणसी। बीएचयू में राजभाषा प्रकोष्ठ की ओर से सोमवार को दो दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इन दो दिनों में प्रतिभागियों को कंप्यूटर पर हिन्दी में काम करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रो. अरुण कुमार सिंह उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। शारीरिक शिक्षा विभाग स्थित कंप्यूटर प्रयोगशाला में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों, संकायों, विभागों, कार्यालयों, विद्यालयों, छात्रावासों में कार्यरत कनिष्ठ लिपिकों ने सहभागिता की। इन्हें गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने संलग्नक में उल्लिखित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में हिंदी अधिकारी डॉ. विचित्रसेन गुप्त ने मुख्य अतिथि, प्रशिक्षक एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी अनुवादक रमेश सिंह ने किया।