वाराणसी। घाना के केप कोस्ट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जॉनसन न्यारको बोमपांग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बीएचयू में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय सहयोग व आदान प्रदान बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय व प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाने की ओर आगे बढ़ रहा है, ताकि विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए नए अवसर उपलब्ध हों। इसी कड़ी में यह मुलाकात महत्वपूर्ण है। मुलाकात के दौरान प्रो. जॉनसन न्यारको बोमपांग तथा प्रो. सुधीर कुमार जैन ने संगीत, चिकित्सा, प्रबंधन, इतिहास, अंतरराष्ट्रीय संबंध तथा वाणिज्य क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। केप कोस्ट विश्वविद्यालय के कुलपति ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के साथ सहयोग के लिए समझौता करने की इच्छा जताई है।
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने भी इस संबंध में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि दोनों देशों के विद्यार्थियों को इस प्रकार के सहयोगों से लाभ मिलना चाहिए। घाना के प्रतिनिधिमंडल ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वयक प्रो. एनवी चलपति राव तथा अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के समन्वयक प्रो. एसवीएस राजू से भी चर्चा की।