वाराणसी। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के मूत्र रोग (यूरोलॉजी) विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ. ललित कुमार अग्रवाल ने पूर्वांचल में पहली बार मूत्राशय के ट्यूमर का थूलियम फायबर लेजर विधि से सफल सर्जरी (आपरेशन) की है।

यह आपरेशन सर सुन्दरलाल अस्पताल में सफलता पूर्वक किया गया। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पहले वाराणसी जिले के ग्राम गांसा निवासी 38 वर्षीय युवक पेशाब में खून निकलने की समस्या लेकर आयाथा। मरीज की जांच के बाद थूलियम फायबर लेजर विधि से मूत्राशय के ट्यूमर को पेशाब के रास्ते निकाला गया, जिसे थूलेइबट (ThuLEBT) कहते है।
डॉ. अग्रवाल का कहना है कि साधारणतः ट्यूमर को टुकड़ो में काटकर पेशाब के रास्ते निकाला जाता है, लेकिन थूलेइबट विधि से ट्यूमर को एक ही टुकड़े में पूरी तरह से निकाला जाता है। इस विधि में रक्त स्त्राव कम होने के साथ-साथ एवं मूत्राशय फटने की संभावना भी कम होती है, साथ ही साथ सटीक निदान में ट्यूमर रिस्टेजिंग एवं दीवार ऑपरेशन की जरूरत भी कम होती है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यह विधि तुलनात्मक रुप से अत्यंत आर्थिक भी है। इस विधि में किसी प्रकार का चीरा नही लगता है, तथा मरीज अगले दिन अपने घर जा सकता है। सरसुन्दरलाल चिकित्सालय में इस प्रकार के सफल आपरेशन के बाद अब मरीजो को दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता एवं चेन्नई जैसे महानगरो एवं महंगे व बडे़ शहरो में नही जाना होगा।