वाराणसी। बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान में गुरुवार को कृषि अर्थशास्त्र विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान कोष (आईसीएआर) परियोजना के तत्वावधान में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (नियाम), जयपुर की सह निदेशक डॉ. शुचि माथुर रहीं।
डॉ. शुची ने किसानों को एफपीओ में प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया। प्रथम सत्र में एफपीओ के महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा की गई और कृषकों को एफपीओ से संबंधित तकनीकी प्रणालियों से अवगत कराया गया। विशिष्ट अतिथि कृषि मित्र किसान उत्पादक संगठन के निदेशक सांगा वीर सिंह ने कृषकों को एफपीओ संबंधित व्यवहारिक परिस्थितियों की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में कृषकों को किसान उत्पादक संगठन एग्री मित्र से जोड़ने के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. यशवंत सिंह ने की। उन्होंने एफपीओ के माध्यम से कृषकों को संगठित होने पर बल दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने विभाग में चल रही कृषक संबंधी जानकारियों से अवगत कराया तथा भविष्य में कृषकों को विभाग से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। प्रो. पीएस बादल ने परियोजना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम संयोजक डॉ. वीरेंद्र कमलवंशी ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।