वाराणसी। बीएचयू के कला संकाय के हिन्दी विभाग के परास्नातक छात्र-छात्राओं को रविवार को विदाई दी गई। सत्र 2020-22 के इन छात्र-छात्राओं ने कविताएं व गीत प्रस्तुत किए।
हिन्दी विभाग के डॉ. वशिष्ठ अनूप ने बताया कि विदाई समारोह में माहौल काफी भावुक हो गया था। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने अपने अनुभव व्यक्त किए। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में पढ़ी गई एक कविता –
ये दुनिया बहुत ख़ूबसूरत है साथी,
इसे और भी ख़ूबसूरत बनाना।
ये धर्मों के झगड़े,दिलों की लकीरें,
ज़रा प्यार का रंग इन पर चढ़ाना।
कोई दर्द गाता है सारे जहाँ में ,
कभी तुम अकेले में सुनना तराना।—