वाराणसी। बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के पांच शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। धनवंतरि हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. केके पांडेय ने कहा कि इन पांचों आचार्यों ने शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, उनमें प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी, प्रो. उमा गुप्ता, प्रो. वीपी सिंह, प्रो. डीएन पांडेय, प्रो. बीके द्विवेदी शामिल हैं। इस मौके पर चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एसके सिंह ने कहा कि आप सभी की विशेषज्ञता का लाभ चिकित्सा विज्ञान संस्थान समय-समय पर लेता रहेगा। कार्यक्रम का संयोजन संकाय प्रमुख प्रो. केएन द्विवेदी ने किया।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. वीके शुक्ल ने कहा कि आयुर्वेद को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना है। उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे सभी शिक्षकों के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। अतिथियों का स्वागत प्रो. पीके गोस्वामी ने किया। संचालन प्रो. सीएस पाण्डेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बीएन मौर्या ने किया।
कार्यक्रम में वैद्य सुशील दूबे, प्रो. पीके गोस्वामी डॉ. राजकिशोर, डॉ. वन्दना वर्मा, प्रो. नम्रता जोशी, प्रो. बीके मुखोपाध्याय, प्रो. बी. राम, प्रो. मुरलीधर, डॉ. शशिरेखा, डॉ.अभिनव, डॉ. मृदुल रंजन, डॉ. सुदामा यादव, डॉ. दिनेश आदि उपस्थित रहे ।