वाराणसी। बीएचयू का विधि संकाय अपने सौ वर्ष पूरे होने पर समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इसका उद्घाटन सात मई को होगा।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डॉ. धनंजय वाई. चंद्रचूड़ होंगे। विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ड के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और पूर्व संकाय प्रमुख तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के पूर्व कुलपति प्रो. आरके मिश्र होंगे।