वाराणसी। बीएचयू के विधि संकाय के प्रो. अली मेहदी को विश्वविद्यालय का नया लीगल एडवाइजर बनाया गया है। उनका कार्यकाल दो वर्ष या अगले आदेश (जो पहले हो) तक होगा।
इस पद पर अबतक रहे वीके उपाध्याय का कार्यकाल खत्म होने के बाद कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने प्रो. मेहदी की नियुक्ति की है। लीगल एडवाइजर का काम विभिन्न मसलों पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को कानूनी सलाह देना होगा। वाइसचांसलर की ओर से सीधे भेजे गए मसलों पर भी वह सुझाव देंगे। लीगल एडवाइजर खास मामलों के लिए तय किये गए अधिवक्ताओं के पैनल के लिए शर्तों के साथ ही उनको किये जाने वाले भुगतान पर भी अपनी राय प्रस्तुत करेंगे।
अधिवक्ताओं के पैनल के कामकाज की लीगल सेल के समन्वयक के साथ समीक्षा करेंगे और किसी अधिवक्ता को पैनल में शामिल करने या हटाने के बारे में वाइसचांसलर को सुझाव देंगे।
लीगल सेल के कोआर्डिनेटर बने प्रो. अखिलेंद्र पांडेय
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने विश्वविद्यालय के लीगल सेल के कोआर्डिनेटर पद पर विधि संकाय के प्रो. अखिलेंद्र कुमार पांडेय की नियुक्ति की है। वह विधि संकाय के ही प्रो. सीपी उपाध्याय का स्थान लेंगे। प्रो. पांडेय की नियुक्त तत्काल प्रभावी हो गई है। उनका कार्यकाल दो वर्ष अथवा अगले आदेश (जो पहले हो) तक होगा।