वाराणसी। भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती के मौके पर बीएचयू के सयाजीराव केंद्रीय ग्रंथालय में गुरुवार को सप्ताहव्यापी पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इसमें महामना की लिखी पुस्तकों के अलावा उनके जीवन दर्शन पर आधारित पुस्तकें भी हैं।
“महामना का व्यक्तित्व एवं कृतित्व” विषयक प्रदर्शनी का उद्घाटन बीएचयू के कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर ग्रन्थालयी डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. आर. परमेश्वरन, डॉ. शुचिता सिंह के अलावा केन्द्रीय ग्रन्थालय के सभी अधिकारीगण उपस्थित थे। इस प्रदर्शनी में महामना पर लिखी गई पुस्तकों, महामना के व्यक्तिगत संग्रह जिनमें सिक्के, मृण्मूर्तियां, कीमती पत्थर, उपहारस्वरूप प्राप्त शीशे के ग्लास, गुलाब पत्र पर लिखित कविता एवं उनके द्वारा सम्पादित पत्रिका “सनातन धर्म” इत्यादि प्रदर्शनी हेतु रखी गई है।
इस प्रदर्शनी में महामना की जीवनी, जीवन दर्शन, उनके जीवन के स्मरणीय प्रेरक प्रसंग, उनके अनमोल वचन, लेख एवं भाषण इत्यादि पर पुस्तकें एवं समय-समय पर उनकी जयंती पर विमोचित स्मारिकाओं को भी रखा गया है। इन पुस्तकों में उन्हें आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में भी चित्रित किया गया है।
इस अवसर पर डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह, ग्रन्थालयी ने बताया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं तथा स्कूल में पढ़ रहे सभी बच्चों के लिये किया गया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से महामना जी को और अच्छी तरह से समझा जा सकता है तथा उनसे प्रेरणा लेकर उनके दिखाये गये मार्ग पर चलने का प्रयत्न किया जा सकता है।