वाराणसी। बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिवार का सदस्य होने के नाते ये हम सब का कर्तव्य है कि हम विश्वविद्यालय को उत्कृष्टता का पर्याय बनाने के लिए कार्य करें।
विश्वविद्यालय परिसर स्थित एम्फीथियेटर मैदान पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि आज जब हम विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस तथा गणतंत्र दिवस को एक साथ एक विशेष उत्सव के रूप में मना रहे हैं, हमें इस बात पर चिंतन करना होगा कि हम विश्वविद्यालय को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों तथा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रो. जैन ने कहा कि हमें यह प्रयास करने होंगे कि बीएचयू हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए जाना जाए, फिर चाहे वह शिक्षा व शोध हो अथवा मानव संसाधन। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
इससे पहले कुलपति ने एम्फिथियेटर मैदान पर झण्डारोहण किया। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक सुश्री अनन्या सिंह (एम.ए. सांख्यिकी, कला संकाय), महामना संस्कृत सम्मान सुश्री सत्या सिंह (शास्त्री, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय), मेजर एस. एल. धर स्वर्ण पदक शुभम किशोर यादव (बी.ए., कला संकाय) तथा मेजर एस. एल. धर रजत पदक सुश्री अनामिका मिश्रा (एनसीसी) को प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट सेवाओं व योगदान के लिए एसपी एलांगो (वैयक्तिक निजी सहायक, वित्त कार्यालय), माबुद मलिक (कर्मचारी वाहन चालक, मुख्य आरक्षाधिकारी कार्यालय), उषा शाही (वरिष्ठ सहायक, एलटीसी प्रकोष्ठ), वीरेन्द्र प्रताप कनोजिया (सफाई निरीक्षक, विश्वविद्यालय निर्माण विभाग), श्रीकांत प्रसाद गौर (चपरासी, सूचना एवं जनसन्पर्क कार्यालय) तथा मंगल प्रसाद आदिवासी (गैलरी परिचारक, भारत कला भवन) को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. वीके शुक्ला, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत मालवीय भवन में कुलपति द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। उन्होंने महामना को पुष्पांजलि भी अर्पित की। अंतरराष्ट्रीय छात्रावास पर भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें कुलपति ने शिरकत की।
कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने भारतीय गणतंत्र की नींव रखने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों तथा राष्ट्र निर्माताओं के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हमारे समक्ष अनेक मार्गदर्शक विचार प्रस्तुत करता है और ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपने आचरण तथा कार्यों में उनका पालन करें, तभी हम उन महापुरुषों के स्वपनों को साकार कर सकेंगे।
वित्ताधिकारी डॉ. अभय ठाकुर ने कहा कि भारतीय संविधान एक समतामूलक समाज की स्थापना के आदर्श प्रस्तुत करता है और हम सभी को चाहिए कि हम इन आदर्शों को स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाएं। संयुक्त कुलसचिव, चयन एवं आंकलन प्रकोष्ठ, डॉ. सुनीता चन्द्रा ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मूल्यों व सिद्धांतों पर आगे बढ़ते हुए अनुकरणीय उदाहरण पेश करता है। कार्यक्रम का संचालन सहायक कुलसचिव अशोक कुमार शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त कुलसचिव डॉ. नंद लाल ने प्रेषित किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों, संकायों, छात्रावासों, प्रशासनिक कार्यालयों तथा अन्य भवनों एवं दक्षिणी परिसर बरकछा में भी समारोह आयोजित किये गए व ध्वजारोहण किया गया।