महिला महाविद्यालय तथा विज्ञान संस्थान में बनाए गए है परीक्षा केन्द्र
वाराणसी। बीएचयू में स्थापित डॉ. आम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र के अन्तर्गत सिविल सेवा (प्रारम्भिक एवं मुख्य) परीक्षा – 2023 के लिए अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की निःशुल्क कोचिंग क्लास की प्रवेश परीक्षा सात अगस्त को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय परिसर स्थित महिला महाविद्यालय तथा विज्ञान संस्थान में परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। प्रवेश परीक्षा प्रातः 9ः00 बजे से 11ः30 बजे तक (दो घंटे तीस मिनट) होगी।
केन्द्र के समन्यवक प्रो. आरएन खरवार ने बताया कि एनएलटीसी विज्ञान संस्थान परीक्षा केन्द्र में लगभग 1000 हजार तथा महिला महाविद्यालय में 936 अभ्यर्थियों के सम्मिलित होने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा से सम्बन्धित सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। परीक्षार्थियों को अपने निर्धारित केन्द्र पर एक घण्टा पूर्व प्रातः 8 बजे से अपने प्रवेश पत्र एवं भारत सरकार से मान्यता प्राप्त परिचय पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
केन्द्र के सहायक कुलसचिव रमेश कुमार निगम ने सूचित किया की परीक्षा में 26 दिव्यांग परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है, जिनकी सुविधा के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समीप महिला महाविद्यालय में उनका परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के दोनो केन्दों के लिए कुल 1409 पुरुष अभ्यर्थी एवं 530 महिला अभ्यर्थी पंजीकृत है। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर डॉ. आम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र के मेल एवं मोबाइल नम्बर से सम्पर्क कर सकते हैं।