वाराणसी। अस्तित्व, महिला एवं सम्मान जागरूकता क्लब एवं महिला अध्ययन एवं विकास केन्द, सामाजिक विज्ञान संकाय, बीएचयू के साझा कार्यक्रम के तहत समता भवन सभागार में ’गूंज‘ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का विषय ‘‘आजादी के 75वें वर्ष में महिलाओं की बदलती स्थिति’’ रखा गया था। मुख्य वक्ता इतिहास विभाग की प्रो. रंजना शील ने महिलाओं के मुद्दों पर चर्चा की। महिला अध्ययन एवं विकास केन्द्र की ओर से समन्वयक प्रो. निधि शर्मा ने स्वागत किया।
अस्तित्व समूह की ओर से मिलिंद, सूरज एवं साक्षी ने कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व किया। शिल्पी सुरेज्या, चमन बाबू, अंजलि मिश्रा, सुरभि पांडे एवं हर्षिता कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने मुख्य विषय पर वक्तव्य दिया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को ‘बुद्ध – एन अवेकनिंग’’ नाम की लघु फिल्म भी दिखायी गई। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रभाल तिवारी ओम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महिला अध्ययन एवं विकास केंद्र की डॉ. मीनाक्षी झा, महिला ने किया।