वाराणसी। बीएचयू के डॉ. सत्येंद्र कुमार तिवारी को सर्जरी के क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष में योग्यता के आधार पर नेशनल अकैडमी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज का सदस्य(MAMS) चयनित किया गया। उन्हें संस्था के 62वें राष्ट्रीय अधिवेशन (NAMSCON 2022) में जयपुर में सदस्यता प्रदान की गई l

नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज, भारतवर्ष में चिकित्सा शास्त्र का सर्वोच्च वैज्ञानिक निकाय है। डॉ. तिवारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सर्जरी विभाग में आचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनके द्वारा विगत वर्षों में कई अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं, जिनकी संख्या 130 के करीब है और पांच पुस्तकों का संपादन कर चुके हैं।अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशक स्प्रिंगर के द्वारा 2022 में प्रकाशित उनकी लोकप्रिय किताब अप्रोच टू लोअर लिंब ईडिमा (Approach to lower limb oedema), जो कि पैरों की सूजन की बीमारी से संबंधित है, प्रकाशन के 9 महीनों में ही बिक्री के 13000 का आंकड़ा पार कर चुकी है।