वाराणसी। बीएचयू के विज्ञान संस्थान के जंतु विज्ञान विभाग के डॉ. संजीव कुमार यादव को भारत सरकार के विज्ञानऔर प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से एसईआरबी इंटरनेशनल रिसर्च एक्सीलेंस फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।

डॉ. यादव इसके तहत जर्मनी के लुबेक विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ ब्रेन, बिहेवियर ऐंड मेटाबॉलिज्म, इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोबायोलॉजी के प्रो. हेनरिक ओस्टर के दिशा निर्देशन में पिछले 24 घंटे में बड़ी हुई आर्टिफीशियल लाइट के दुष्प्रभाव से उत्पन्न मेटाबॉलिक विकार पर अध्ययन करेंगे। इसकी अवधि छह माह होगी। इस फेलोशिप का उद्देश्य युवा वैज्ञानिकों को दुनिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों और संस्थानों के विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उच्च अनुसंधान के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है।