चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह मिलेंगाे 20,000 रुपये
वाराणसी। बीएचयू अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा उन्हें करियर व भविष्य के लिए बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के हित में अब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है। इस योजना से लाभ लेकर विद्यार्थी अपने क्षेत्र से संबंधित रोज़गार पाने के लिए आवश्यक पेशेवर कौशल विकसित कर सकें तथा संबंधित अनुभव हासिल कर पाएं।
यह योजना विश्वविद्यालय में शिक्षा पूरी करने के बाद विद्यार्थियों को रोज़गार प्राप्त करने के लिए बेहतर ढंग से तैयार होने का अवसर देगी, ताकि उन्हें करियर की शुरुआत करने के लिए आधार प्राप्त हो। पहली बार में योजना में 100 इंटर्नशिप प्रस्तावित हैं। चयनित विद्यार्थियों को एक वर्ष तक मासिक 20,000 रुपये प्राप्त होंगे। फिलहाल योजना में पुस्तकालय विज्ञान, शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, दृश्य कला तथा मंच कला को शामिल किया गया है, लेकिन आवश्यकतानुसार भविष्य में और विषयों को भी योजना के अंतर्गत लाया जा सकता है। वे विद्यार्थी जो किसी भी विषय में डिग्रीधारक हैं तथा राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत अथवा कांस्य पदक विजेता हैं, वे भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता तथा उपलब्ध अवसरों के आधार पर कार्यस्थल आवंटित किया जाएगा।
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा है कि विद्यार्थियों को बेहतर पेशेवर व व्यवहारिक अनुभव उपलब्ध कराने के लिए नए अवसर सृजित किये जाने आवश्यक हैं, ताकि वे अपने करियर व जीवन में सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो सकें। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप इसी कड़ी में एक की गई पहल है।
इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस, बीएचयू, के अंतर्गत संचालित यह योजना प्रायोजित शोध एवं औद्योगिक परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा प्रबंधित की जाएगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने एक समिति गठित की है। प्रो. डीएस पांडे, रसायनशास्त्र विभाग, की अध्यक्षता में गठित समिति में प्रो. बीसी कापड़ी, शारीरिक शिक्षा विभाग, प्रो. शशि कुमार, संकाय प्रमुख, मंच कला संकाय, प्रो. मधु कुशवाहा, शिक्षा संकाय, डॉ. सुनील कुमार कुशवाहा, महिला महाविद्यालय, तथा डॉ. डीके सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष, केन्द्रीय ग्रन्थालय, समिति के सदस्य होंगे। डॉ. डीवीएलकेडीपी वेणुगोपाल, उप कुलसचिव, प्रायोजित शोध एवं औद्योगिक परामर्श प्रकोष्ठ, समिति के सचिव होंगे।