वाराणसी। बीएचयू के विज्ञान संस्थान के वनस्पति विभाग के डॉ. प्रशांत सिंह को एक जुलाई को रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी (आरएसबी) का सदस्य (एमआरएसबी) चुना गया है।

उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठित सोसायटी में सदस्य के रूप में चयनित विशेषज्ञ पेशेवर जीव विज्ञानी होते है, जो योग्य होने के साथ-साथ कठोर आचार संहिता के अधीन कार्य करते है। यह विश्व स्तर पर जैविक विज्ञान के लिए स्थापित सबसे प्रतिष्ठित सोयायटी में से एक है।