वाराणसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उदघाटन विश्वविद्यालय के मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह ने किया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन में राष्ट्र सर्वोपरि था और ऐसे महापुरुष की जयंती पर रक्तदान शिविर में रक्तदान कर स्वयंसेवकगण सेवा और त्याग का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
शिविर में डॉ. एसके सिंह, डॉ. संदीप कुमार, कालिका सिंह, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. बाला लखेन्द्र, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह सहित अनेक अतिथियों ने विचार रखे। शिविर में 30 यूनिट से भी ज्यादा रक्तदान स्वयंसेवकों ने किया।
कार्यक्रम के दौरान “डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन दर्शन” विषयक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं में दिनकर सिंह को प्रथम, संजना कुमारी को द्वितीय और दीक्षा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर एक सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । वृक्षारोपण में आम नीम पीपल बरगद और जामुन के लगभग 250 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ कालिका सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संकल्प लिया ।