वाराणसी। बीएचयू और घाना के शिक्षण संस्थानों के बीच शैक्षिक सहयोग बढ़ाने पर सोमवार को गहन चर्चा हुई। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन तथा घाना में भारत के उच्चायुक्त सुगंध राजाराम ने इस संदर्भ में बात की।
चर्चा के बिंदुओं में घाना के विद्यार्थियों का अध्ययन व शोध के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आना प्रमुख रूप से शामिल रहा। भारतीय उच्चायुक्त की बीएचयू यात्रा इस लिहाज़ से भी अहम है कि इस वर्ष अक्टूबर माह में घाना के एक प्रमुख व प्रतिष्ठित संस्थान केप कोस्ट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जॉनसन न्यारको बोमपांग का काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का दौरा प्रस्तावित है। कुलपति के साथ मुलाकात के दौरान घाना के उच्चायुक्त के साथ उनकी पत्नी तथा अंगोला में भारतीय राजदूत प्रतिभा परकर व उनकी बेटी भी उपस्थित थीं। इस बैठक के दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वयक प्रो. एनवी चलपति राव भी मौजूद थे।