वाराणसी। ताइवान की नेशनल त्सिंग हुआ यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात कर सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया।
नेशनल त्सिंग हुआ यूनिवर्सिटी विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है। विश्वविद्यालय में वैश्विक मामलों के वरिष्ठ सलाहकार प्रो. डब्ल्यूसी वांग तथा भारत में ताइवान एजुकेशन सेन्टर की वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक सोफी ने कुलपति आवास पर प्रो. जैन से भेंट की। इस अवसर पर बीएचयू के अंतरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वयक प्रो. एन. चलपति राव भी उपस्थित रहे।
इस दौरान विद्यार्थी एक्सचेंज कार्यक्रम तथा बीएचयू में ताइवान शैक्षणिक केन्द्र की स्थापना के प्रस्ताव पर विचारों का आदान प्रदान हुआ। प्रो. वांग ने कहा कि बीएचयू के साथ द्विपक्षीय सहयोग नेशनल त्सिंग हुआ यूनिवर्सिटी की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक है, क्योंकि बीएचयू एक अत्यंत प्रतिष्ठित संस्थान है, जो अपनी समृद्ध विरासत तथा विविधता के लिए प्रसिद्ध है।
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की दिशा में बीएचयू की ओर से यथासंभव सहयोग की बात कही। ताइवान विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने बीएचयू के संकाय सदस्यों ख़ासतौर से विदेशी भाषा तथा संगीत विभाग के शिक्षकों से साथ संवाद भी किया।