वाराणसी। बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग में कार्यरत विनोद कुमार चौबे विश्वविद्यालय में तकरीबन 20 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए।
इस अवसर पर विभाग के सदस्यों ने विनोद कुमार चौबे के विदाई समारोह का आयोजन किया। विभागाध्यक्ष प्रो. शिशिर बसु ने उनका अभिनंदन किया तथा उनकी सेवा भावना तथा निष्ठापूर्वक कार्य की सराहना की गई। विभाग के शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने श्री चौबे के सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकगण प्रो. अनुराग दवे, डॉ शोभना नारलीकर, डॉ. नेहा पांडे, डॉ. बाला लखेंद्र, डॉक्टर धीरेंद्र राय, डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा, डॉ. अमिता, डॉ. स्वर्ण सुमन और सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बाला लखेंद्र ने किया।