वाराणसी। बीएचयू के हिन्दी विभाग के प्रो. नीरज खरे को स्पन्दन सम्मान के लिए चुना गया है। यह सम्मान भोपाल की ललित कला, प्रदर्शन व शोध संस्थान स्पंदन की ओर से दिया जाता है। इस साल इस सम्मान के लिए 16 लोगों को चयनित किया गया है।

स्पंदन की संयोजक उर्मिला शिरीष ने बताया कि संस्था हिन्दी साहित्य और प्रदर्शनकारी कलाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले साहित्यकारों और कलाकारों के लिए कई सम्मान स्थापित किये हैं। उन्होंने बताया कि सम्मान भोपाल में आयोजित समारोह के दौरान दिया जाएगा। इसकी तिथि की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।