वाराणसी। बीएचयू में बीए तृतीय वर्ष के छात्र और क्रिकेटर यशवर्धन सिंह इंग्लैंड में आयोजित शिविर में प्रशिक्षण लेने जाएंगे। शिविर के लिए देश भर से 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। रिलायंस ग्रुप की ओर से आयोजित शिविर की अगुवाई भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल कर रहे हैं।

यशवर्धन सिंह का चयन पूर्वी क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में हरफनमौला प्रदर्शन को देखते इस शिविर के लिए किया गया है। चयनित सभी खिलाड़ी 10 से 31 जुलाई तक क्रिकेट की बारीकियां सीखेंगे। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सहायक निदेशक डॉ. वैभव राय ने बताया कि यशवर्धन बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं। यशवर्धन सिंह की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. डीसी राय एवं महासचिव प्रो. अभिमन्यु सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।