वाराणसी। बीएचयू के दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले पदकों, उपाधियों और नकद पुरस्कारों का गुरुवार को अनुमोदन कर दिया गया। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई विद्वत परिषद की बैठक में ऑनलाइन जुड़े जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सुधीर कुमार सोपोरी ने अपनी ओर से नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इसे अगले सत्र से लागू किया जाएगा।
कुलपति प्रो. जैन ने समस्त सदस्यों से बीएचयू में शैक्षणिक उत्कृष्टता के स्तर में उन्नयन करने को कहा ताकि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक गुणवत्ता के रूप में आने वाले संस्थानों के तौर पर ख्याति अर्जित कर सके। कुलपति ने विद्वत परिषद के सदस्यों से शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने हेतु सुझाव मांगे। इसके उपरान्त वसन्त कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने कहा कि संकायों एवं महाविद्यालयों का शैक्षणिक सत्र एक साथ आरम्भ होने के साथ कक्षाओं का संचालन भी एक साथ होना चाहिए। विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. मधुलिका अग्रवाल ने भी सुझाव दिया। नई शिक्षा नीति को शीघ्र क्रियान्वित करने के विषय पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला एवं कार्यवाहक कुलसचिव के रूप में वित्ताधिकारी डॉ. अभय कुमार ठाकुर मंचासीन थे। बैठक में विद्वत परिषद के एक्स्टरनल सदस्य के रूप में वर्चुअल आधार पर जेएनयू के पूर्व कुलपति प्रो. एसके सोपोरी, जेएनयू के प्रो. हीरामन तिवारी, प्रो. आरजी हर्षे तथा भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के प्रो. टीके चक्रवर्ती जुड़े थे। बैठक में बीएचयू के समस्त संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख विभागाध्यक्ष आदि मौजूद थे।