वाराणसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से रविवार को सफ़ाई, श्रमदान, प्रार्थना सभा तथा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया।
लाला लाजपत राय प्राथमिक विद्यालय सुंदर बगिया में आयोजित श्रमदान एवं सफाई कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. राममूर्ति सिंह थे। इस अवसर पर प्रो. अभिमन्यु सिंह, प्रो. संदीप कुमार, डॉ. बाला लखेंद्र, डॉ. धीरेंद्र राय, डॉ. लाल जी, डॉ. अनिल कुमार सिंह सहित अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।
इसके उपरांत लाला लाजपत राय प्राथमिक विद्यालय से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी केंद्रीय विद्यालय, बिरला छात्रावास मार्ग, कुलपति निवास होते हुए बापू चबूतरा पहुंची यहां पर प्रार्थना सभा में स्वयंसेवकों ने वैष्णव जन तो तेने कहिए और रघुपति राघव राजा राम भजन का गायन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह में भाग लेने के दौरान इसी स्थान पर प्रार्थना सभा में भाग लिया था।
बापू चबूतरा पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. एके नेमा मुख्य आरक्षाधिकारी अभिमन्यु सिंह, प्रो. आनंद कुमार सिंह सहित विभिन्न संकाय के अध्यक्षों ने पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।