वाराणसी। भारतीय स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस महोत्सव आईकॉनिक सप्ताह के आयोजन के क्रम में गुरुवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ बीएचयू के कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भवन परिसर में किया ।
मालवीय भवन के मानद निदेशक प्रो. उपेंद्र कुमार पांडे, प्रो. राधाचरण पांडे, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह, डॉ. अशोक कुमार शर्मा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने राष्ट्र ध्वज लहराया। इसके उपरांत सिंहद्वार पर वाराणसी कैंट के विधायक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह, कार्यक्रम समन्वयक बाला लखेंद्र ने हिस्सा लिया ।
बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से हर घर तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से प्रारंभ होकर विश्वविद्यालय के विभिन्न मार्गों से होते हुए विश्वनाथ मंदिर पर सभा में परिणत हुई जहां स्वयंसेवकों ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।
इस कार्यक्रम में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट भी लगाए गए हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग सेल्फी लेकर विभिन्न सोशल मीडिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस महोत्सव आईकॉनिक सप्ताह के दूसरे दिन कल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना भवन पर किया गया है। इसके साथ ही भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत का संकल्प भी युवाओं को दिलाया जाएगा।