वाराणसी। बीएचयू के विभिन्न संस्थानों व संकायों में खेल व एथलेटिक्स गतिविधियों के बेहतर व प्रभावी संचालन तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इन गतिविधियों में प्रतिभागिता करने हेतु प्रोत्साहित करने पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन का विशेष जोर है।
इसी क्रम में कुलपति के आदेशानुसार सभी संस्थानों/संकायों में एक समर्पित एथलेटिक्स एसोसिएशन स्थापित की जाएगी। बीएचयू में कई संस्थान व संकाय ऐसे है जो हाल के वर्षों में ही अस्तित्व में आए हैं। ऐसे में यह निर्णय सभी जगह विद्यार्थियों के लिए खेल गतिविधियों के पर्याप्त अवसर व सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा।
कुलपति का इस बात पर सदैव जोर रहा है कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास शिक्षण संस्थानों की सर्वोच्च प्राथमिकता होना चाहिए। बीएचयू की स्थापना के मूल में महामना का विचार यह भी था कि बीएचयू में विद्यार्थियो का सिर्फ शैक्षणिक ही नहीं बल्कि बौद्धिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण भी हो। इसी दिशा मे विश्वविद्यालय द्वारा खेल गतिविधियों व सुविधाओ को प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।