वाराणसी। विद्यार्थियों के विकास व उत्थान तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार करने पर बीएचयू विशेष पहल कर रहा है। इस क्रम में कला संकाय के विद्यार्थियों के नेतृत्व व जीवन कौशल को विकसित करने के लक्ष्य के साथ विभिन्न गतिविधियां तथा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने एक समिति का गठन किया है।
अंग्रेजी विभाग के प्रो. एमएस पाण्डेय की अध्यक्षता में गठित समिति विद्यार्थियों में जीवन कौशल, सामाजिक कौशल, व्यक्तिगत तथा पेशेवर कौशल विकसित करने के लिए रणनीति तैयार करेगी व गतिविधियां चलाएगी। समिति विद्यार्थियों के साथ संवाद बनाए रखकर उनके व्यक्तित्व विकास की दिशा में कार्य करेगी। इस कार्य में समिति विश्वविद्यालय से बाहर के विशेषज्ञों का भी सहयोग ले सकती है। प्रो. अनुरोग दवे (पत्रकारिता एवं जन सम्प्रेषण विभाग), डॉ. पी. दलाई (अंग्रेजी विभाग), डॉ. अशोक कुमार सिंह (प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग), डॉ. आरती निर्मल (अंग्रेजी विभाग), डॉ. विनायक कुमार दुबे (शारीरिक शिक्षा विभाग), अभिलाषा एलिजा, पी. कुमार (अंग्रेजी विभाग), डॉ. प्रभात कुमार मिश्रा (हिन्दी विभाग), डॉ. राजेश सरकार (संस्कृत विभाग), डॉ. ओम प्रकाश (जर्मन अध्ययन विभाग) तथा डॉ. ऋषि शर्मा (उर्दूं विभाग) को समिति का सदस्य बनाया गया है।