वाराणसी। एक भारत श्रेष्ठ भारत और आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएयू इकाई की ओर से ऑनलाइन आयोजित युवा संगीत सम्मेलन में कलाकारों ने मधुर तान छेड़ी।
कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी की युवा कलाकार पूजा बसाक और वर्षा बसाक के युगल शास्त्रीय गायन से हुआ। उन्होंने राग जोग में गायन की प्रस्तुति की। इसके बात देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। दूसरी प्रस्तुति तादार अपंग की रही। प्रतिमा यादव ने ‘मैं भारत हूं ‘ गीत की प्रस्तुति की। अरुणाचल प्रदेश कि चिंगम वांगचु ने एक पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगीतज्ञ परिवार के महानिदेशक पंडित देवेंद्र वर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मंच कला संकाय की प्रमुख प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता अरुणोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विश्वनाथ शर्मा ने की।
कार्यक्रम में पदमश्री पंडित रामदयाल शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. सुनीता गुप्ता, पंडित सतीश बोहरा, डॉ. सच्चिदानंद त्रिपाठी, प्रो. रंजीत कुमार सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. अन्नपूर्णा दीक्षित, रंजीत राय, नितिन भारद्वाज, डॉ. ज्ञानेश चंद्र पांडे उपस्थित थे। आरंभ में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोति ने एक भारत श्रेष्ठ भारत और आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पंकज बोरा ने किया।