वाराणसी। बीएचयू के विज्ञान संकाय प्रमुख और सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष रहे प्रो. एसएन सिंह की स्मृति में सोमवार को व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर ख्यातिलब्ध गणितज्ञ एवं सांख्यिकीविद प्रो. वीवी मेनन ने स्टेटिस्टिकल मॉडलिंग पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने स्टेटिस्टिकल मॉडलिंग के विभिन्न आयामों पर अपने विचार व्यक्त कियें।
इस अवसर पर पूर्व विज्ञान संकाय प्रमुख तथा सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. आरसी यादव एवं सांख्यिकी विभाग के ही प्रो. बृजेश प्रताप सिंह, प्रो. अभय कुमार तिवारी एवं प्रो. पीयूष कान्त राय द्वारा हिन्दी में लिखी पुस्तक ‘‘व्यावहारिक सांख्यिकीः एक प्रारम्भिक अध्ययन‘‘ का विमोचन भी हुआ। प्रो. केएन सिंह यादव पूर्व कुलपति, राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर एवं अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा तथा सांख्यिकी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.उमेश सिंह ने हिन्दी में पुस्तक लेखन पर लेखकों को बधाई दी तथा पुस्तक के अधिक उपयोगी होने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हिन्दी में लिखी यह पुस्तक ग्रामीण परिवेश से आए हुए छात्रों के लिए विशेष उपयोगी होगी। भारत सरकार की वर्तमान नई शिक्षा नीति के संदर्भ में भी यह पुस्तक काफी उपयुक्त साबित होगी।