वाराणसी। बीएचयू में स्थापित डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र के अन्तर्गत सिविल सेवा (प्रारम्भिक एवं मुख्य) परीक्षा-2023 हेतु निःशुल्क कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।
आवेदन के लिए अर्ह अभ्यर्थी विस्तृत सूचना विश्वविद्यालय का पोर्टल https://www.bhu.ac.in/dace से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र, विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 31 मई से उपलब्ध होगा। आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 15 जून 2022 है।
सामान्य प्रवेश परीक्षा में केवल अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी सम्मिलित होगें। जिनसे किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा। सामान्य प्रवेश परीक्षा संभवतः 31 जुलाई तक या इससे पूर्व भी आयोजित की जा सकती है।