वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारतीय खेल मंत्रालय के आह्वान पर तीन जून को बीएचयू परिसर स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। साइकिल यात्रा में शामिल स्वयंसेवक सिगरा स्थित शहीद उद्यान में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने बताया कि साइकिल यात्रा सुबह सात बजे आरंभ होगी। इसमें 75 स्वयंसेवक शामिल होंगे। यात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से शुरू होकर मालवीय भवन, सिंहद्वार होकर अस्सी स्थित रानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। यहां से विजया तिराहा पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सिगरा स्थित शहीद उद्यान पहुंचेगी।