वाराणसी> ख्याति प्राप्त कृषि वैज्ञानिक, बीएचयू के पूर्व कुलपति एवं रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के कुलाधिपति प्रो. पंजाब सिंह को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के विश्वविद्यालय के उन्नीसवें दीक्षान्त समारोह के दौरान डीएससी आनरिस काजा से सम्मानित किया गया है।
इस दीक्षान्त समारोह में राजस्थान के माननीय राज्यपाल एवं कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कलराज मिश्रा ने प्रो. पंजाब सिंह को डीएससी आनरिस काजा से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने दीक्षान्त भाषण भी दिया।
इसके पूर्व प्रो. सिंह को बीएचयू सहित लगभग दो दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों द्वारा डीएससी आनरिस काजा से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो. सिंह को अनेक अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से भी पूर्व में अलंकृत किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि प्रो. पंजाब सिंह ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली (आईसीएआर) के महानिदेशक एवं भारत सरकार के कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव के साथ-साथ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली (आईएआरआई) के निदेशक, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति और अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं का नेतृत्व करते हुए देश के हरित क्रान्ति के रोडमैप को क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।