वाराणसी। बीएचयू प्रशासन ने विभिन्न माध्यमों पर क्षेत्रीय जराचिकित्सा केंद्र (एनपीएचसीई) आईएमएस, बीएचयू, में डेटा ऑपरेटर आदि के पदों पर भर्ती के लिए दावा करने वाला फर्ज़ी विज्ञापन साझा होने की बात कही है।

जरा चिकित्सा केंद्र के नोडल अधिकारी प्रो. अनूप सिंह ने सूचित किया है कि ऐसा कोई विज्ञापन केन्द्र से प्रकाशित नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन अपील करता है कि नौकरी या रिक्तियों के संबंध में फर्ज़ी विज्ञापनों से सावधान व सचेत रहें, व उनमें न फसें। भर्ती या रिक्तियों संबंधी किसी भी प्रकार की पुष्ट व विश्वसनीय सूचना के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखें।