वाराणसी। आयरलैंड सरकार ने बीएचयू को द्विपक्षीय शैक्षणिक सहयोग की संभावनाओं पर विचार के लिए आमंत्रित किया है। इस संबंध में आयरलैंड के डबलिन शहर में 27-28 जून को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें दोनों देशों के प्रख्यात शिक्षाविद शिरकत करेंगे।
इस बैठक में आयरलैंड की प्रमुख औद्योगिक हस्तियां व सरकारी अधिकारी भी प्रतिभागिता करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के शैक्षणिक संस्थानों की चुनौतियों के बारे में मंथन किया जाएगा। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से भौतिकी विभाग, विज्ञान संस्थान, के प्रो. संजय कुमार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।