वाराणसी। बीएचयू के दृश्यकला संकाय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का पहला पुरस्कार अभिषेक सिंह ने जीत लिया। सोमवार को आयोजित समारोह में दिव्या कुमारी को दूसरा और शिवानी वर्मा को तीसरा पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता का विषय ‘आजादी का उमंग’ था। विद्यार्थियों ने अपने कैमरे एवं मोबाइल फोन से चित्र लिये थे। छायाचित्रों में आजादी के उत्सव को विभिन्न स्वरूपों में दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में संकाय के 55 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कुल 87 छायाचित्र प्रदर्शित किए गए। समापन समारोह के मुुख्य अतिथि अवकाशप्राप्त आचार्य प्रो. विजय सिंह, रहे। इस अवसर पर संकाय प्रमुख प्रो. दिप्ति प्रकाश मोहन्ती, पूर्व संकाय प्रमुख प्रो. हीरालाल प्रजापति, प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. आषीश कुमार गुप्ता, डॉ. सुरेश चन्द्र जाँगिड, डॉ. महेश सिंह एवं संकाय के छात्र-छात्राएं एवं कलाप्रेमी उपस्थित रहे।
सांत्वना पुरस्कार तन्मय गणेशन एवं सचिन कुमार को प्रदान किया गया। प्रो. विजय सिंह ने विद्यार्थियों के छायाचित्रों की काफी प्रशंसा की एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजनों को करते रहने की प्रेरणा दी।