वाराणसी। बीएचयू में विकसित तकनीक और प्रमुख शोध से जुड़ी बौद्धिक संपदा के संरक्षण के लिए बड़ी पहल की गई है। विश्वविद्यालय के अटल इन्क्यूबेशन सेंटर एवं टाइफैक ने आईपीआर डॉक्यूमेंटेशन एवं टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट आदि की फाइलिंग आवश्यकताओं और प्रलेखन की विस्तृत समझ एवं सहायता प्रदान करना है। बीएचयू के छात्रों एवं प्रोफेसरों द्वारा विकसित की गई तकनीकी एवं शोध से सम्बंधित बौद्धिक सम्पदा को संरक्षित करने एवं आगे उपयोग हेतु लाइसेंसिंग आदि करने में सहायता मिलेगी। इस समझौते के माध्यम से स्टार्टअप को सहयोग, मार्गदर्शन, पेटेंट, तकनीकी स्थानांतरण, कौशल विकास जैसी सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही साथ पेटेंट के दस्तावेज का भरने, उनकी पुनरीक्षण, पेटेंट सम्बन्धी सलाह भी दी जाएगी।
इस समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान अटल इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रोफेसर इन चार्ज प्रो. पीवी राजीव, सीईओ श्री परितोष त्रिपाठी, मैनेजर श्री प्रशांत रंजन, फैकल्टी ऑफ़ आर्ट्स के प्रो. रतन शंकर मिश्रा, टाइफैक के कार्यकारी निदेशक प्रदीप श्रीवास्तव, मुख्य वैज्ञानिक यशवंत देव एवं डॉक्टर जीतेन्द्र सिंह मौजूद थे।