वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से संचालित विशेष शिविर के पाचवें दिन गुरुवार को शिक्षा संकाय के वरिष्ठ आचार्य प्रो. एस के सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को रक्तदान का महत्व बताते हुए रक्तदान करने के लिए स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। स्वयंसेवकों ने रक्तदान के महत्व पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की। रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना संकाय प्रमुख प्रो. एसके स्वाईं ने की। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोति, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. सुनीता गुप्ता, उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी के उपनिदेशक डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव, सहायक निदेशक डॉ. अनुज कुमार दीक्षित, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने ऑनलाइन माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
रक्तदान शिविर में 40 से भी अधिक स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के प्राध्यापक प्रो. नागेन्द्र कुमार, डॉ. सोमू सिंह, डॉ. पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।