वाराणसी। बीएचयू के विज्ञान संस्थान के भूगोल विभाग में चल रहे पीजी डिप्लोमा रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस के 34 चयनित हुए छात्रों का सम्मान एवं विदाई समारोह शनिवार को आयोजित किया गया।
पीजी डिप्लोमा से सम्बद्ध छात्रों का साक्षात्कार ख्यात कंपनी के तकनीकी एवं मानव संसाधन विभाग की ओर से किया गया। कोर्स से जुड़े छात्रों का चयन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद एक महत्वपूर्व उपलब्धि है। कोर्स से जुड़े छात्रों का चयन प्रोजेक्ट समन्यवक, जीआईएस इंजीनियर के रूप में राट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनी के गुरुग्राम, नोएडा, लखनऊ, कानपुर के कार्यालयों में हुआ है I कोर्स से जुडी एक छात्रा का चयन संयुक्त राष्ट्र संघ के एशिया प्रशांत क्षेत्र के फेलोशिप के तहत इंडियन रिमोट सेंसिंग सेंटर, देहरादून में हुआ है। इस अवसर पर विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. मधुलिका अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि महामना के आशीर्वाद का प्रतिफल है। हमें जब भी मौका मिले, भविष्य में यूनिवर्सिटी के लिए अपना योगदान जरूर करना चाहिए I
विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमारे छात्रों का चयन ख़ुशी की बात है। साथ ही यह हमें मालवीय जी के प्रति आदर का मौका देता है कि उनके द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय में व्याप्त गुणवता पूर्वक अध्ययन अध्यापन की सुविधा हमारे छात्रों का सुन्दर भविष्य का मौका देता है। कोर्स के समन्यवक प्रो. आनद प्रसाद मिश्रा ने कहा कि यह हमारे कोर्स से जुड़े अध्यापकों के प्रयास का ही प्रतिफल है I समारोह में कोर्स के पूर्व समन्यवक प्रो. रामसकल यादव, प्रो. शिवपूजन मिश्र उपस्थित थे I प्रो. विनोद कुमार त्रिपाठी, प्रो. डी. गौणमणि, डॉ. मुरारी लाल मीणा, डॉ. कपिल गावस्कर, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. रूही रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेंद्र वर्मा था धन्यवाद ज्ञापन हेमन्त कुमार ने किया I